Hindi, asked by asmita1313, 11 months ago

Vidyalay Mein Khel Saman on ki Kami ki or Dhyan dilate Hue pradhanacharya ko patra saman mangwane hetu nibedan
in hindi​

Answers

Answered by dpray1987
13

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य

स्कूल का नाम

दिनांक

विषय - विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु

महोदया जी

आप से नर्म निवेदन है कि हमारी कक्षा में जो बच्चे हैं उन्हें खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करवाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए खेल की सामग्री होना जरूरी है। उनके खेल के लिए अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराएं। अतः जिससे हमारे बच्चे भविष्य में खेल के प्रति और आगे जा सके और हमारे देश का नाम रशन कर सकें। अतः आपसे निवेदन है कि आप खेल की सामग्री हमारी विद्यालय के लिए उपलब्ध कराएं ।

धन्यवाद!

I hope you like it

Stay home and stay safe

Hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii please mark me as brainlist

Answered by seenuranju123
4

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

_______ (विद्यालय का नाम)

_______ (स्थान)

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में खेल सामग्री समाप्त हो गयी है। क्रिकेट का सामान टूट फूट गया है, उसकी गेंद भी काफी पुरानी हो चुकी है। वॉलीबॉल और बास्केटबॉल भी खराब हो गयी है। खेलों की प्रतियोगिता भी नज़दीक है।

इसलिए आप से प्रार्थना है की हमारे विद्यालय में समुचित खेल के सामान उपलब्ध कराने की कृपा करें।आशा है की आप हम लोगों की प्रार्थना पर जल्द ही ध्यान देकर हमारे विद्यालय में खेल के सामान की उचित व्यवस्था करने की कृपा करेंगे।

दिनांक:__________

आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या,

_______ (अपना नाम),

_______ (कक्षा)

Similar questions