Vidyalay mein shreshth Chhatra ke roop mein chaynit hone ki ki suchna dete hue pitaji ko Patra
Answers
1613,
डीएलएफ सिटी-4
चक्रपुर, गुड़गांव
दिनांक 15 जनवरी, 2020
पूजनीय पिताजी,
सादर प्रणाम!
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। तथा आशा करती हूँ कि आप सभी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे। हर साल की तरह इस साल भी मेरे स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इसकी तैयारी महीना भर पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। तीन दिन के इस उत्सव में मैंने भी हिस्सा लिया था। और व्यस्त होने के कारण मैं आपको पत्र नहीं लिख सकी। आपको जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी की वार्षिक उत्सव समारो के दौरान ही मुझे विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा होने का पुरस्कार दिया गया। अतिथि की ओर से जब मुझे पुरस्कार दिया जा रहा था तो मुझे सबसे ज्यादा आपकी कमी खल रही थी। आप यहां होते तो पुरस्कार लेते देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता। स्कूल की तरफ से आपको भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था। परंतु मुझे माँ से पता चला कि दफ्तर में अधिक कार्य होने के कारण आप नहीं आ सके। कोई बात नहीं।
इसके अलावा मुझे दौड़ स्पर्धा में द्वितीय तथा नाटक में हिस्सा लेने के लिए भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सब आपके और माँ के आशीर्वाद का फल है। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और आगे भी करती रहूंगी। प्रधानाचार्य महोदय और मेरे सभी शिक्षकों ने मेरी खूब प्रशंसा की।
अच्छा अब पत्र समाप्त करती हूँ। खत मिलते ही जवाबी पत्र जरूर भेजना। मैं राह देखूंगी।
माँ को मेरा प्रणाम और छोटी को प्यार
आपकी प्यारी पुत्री
अंजली
विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में चयनित होने पर पिता को पत्र
Explanation:
बी ब्लॉक
पश्चिम विहार
नई दिल्ली 87
12.11.2019
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां भली-भांति हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे। यह पत्र मैं आपको अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में चयनित होने के लिए लिख रहा हूँ। जैसा कि आप जानते हैं मेरे अंक सदैव परीक्षा में काफी अच्छे आये हैं और में सदैव शिक्षकों और आपके दिखये पथ का अनुसरण करता हूँ इसलिए विद्यालय में मुझे सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में चयनित किया गया है| मैं आशा करता हूँ कि आप मेरी इस सफलता पर काफी खुश होंगे |
आपकी पुत्री
दिया
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220