Vidyalay Mein yogya Shiksha dillwyn ka Anurodh karte hue pradhanacharya ko ek Patra likhiye Hindi mein
Answers
Answer:
प्रधानाचार्या को पत्र लिखकर विद्यालय में योग शिक्षा देने के लिए आग्रह करें ।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : योग शिक्षा करवाने हेतु पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि यहां के आसपास के सभी स्कूलों में योग शिक्षा दी जाती है । जिसके कारण वहां के बच्चे हम लोगों से ज्यादा स्वस्थ और सुशील हैं । वह लोग ज्यादा देर तक काम कर पाते हैं , तथा ज्यादा एकाग्र रहते हैं । क्योंकि वह लोग योग सीखते हैं । उनके विद्यालय में योग शिक्षा दी जाती है । आपको अभी योग शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी होगी । हमारा आपसे निवेदन है कृपया हमारी बातों पर गौर करें ।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारे भी विद्यालय में योग शिक्षा दिलवाले का कोशिश करें ।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नेल्सन
वर्ग : ०८
क्रमांक : ०३
खंड : ( अ )
हमें स्कूल में योग कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति के लिए अपने प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य को लिखा गया पत्र इस प्रकार होगा:
से, 25/03/21
पेरिना ए बबानी,
17, ल्योंस रोड,
चेन्नई।
सेवा में, प्रधानाचार्य,
चर्च पार्क,
नुंगमबक्कम,
चेन्नई I
विषय: योग कक्षाओं का परिचय
आदरणीय महोदया,
यह पत्र आपसे अनुरोध करने के लिए लिखा गया है कि आप हमारे स्कूल में योग कक्षाएं शुरू करें।
मैं बारहवीं बी का छात्र हूं और घर जाने के बाद मेरा ज्यादातर समय सिर्फ पढ़ाई में ही बीतता है। मुझे लगता है कि यह सभी छात्रों के लिए समान है।
अगर स्कूल में योग सत्र होता है तो यह स्कूल के सभी छात्रों के लिए बहुत अच्छा विश्राम होगा।
कृपया मेरी कक्षा के अधिकांश छात्रों की ओर से इस पत्र को स्वीकार करें।
आपको धन्यवाद,
आपके सम्मान से
पेरिना I
PROJECT CODE: #SPJ2
उपरोक्त जैसे प्रश्नों के लिए कृपया जाँच करें
1. https://brainly.in/question/34738304
2. https://brainly.in/question/34603053