Hindi, asked by twahlang273, 1 year ago

Vidyalaya ka varn viched

Answers

Answered by bhatiamona
284

विद्यालय का वर्ण-विच्छेद?

Answer:

वर्ण-विच्छेद = जब हम वर्ण-विच्छेद  करते है तो उस शब्द समूह से स्वर और व्यंजन वर्णों को अलग किया जाता है. शब्दों में जो मत्राए होती है उन्हें उनके रूप में लिखा जाता है.

विद्यालय का वर्ण-विच्छेद  

विद्यालय = व् + इ + द् + य् + आ + ल् + अ + य् + अ

Answered by pavanadevassy
2

Answer:

विद्यालय का वर्ण-विच्छेद  

विद्यालय = व् + इ + द् + य् + आ + ल् + अ + य् + अ

Explanation:

वर्ण-विच्छेद की परिभाषा

वर्ण-विच्छेद यानी वर्णों को अलग-अलग करना। किसी शब्द (वर्णों के सार्थक समूह) को अलग-अलग लिखने की प्रक्रिया को वर्ण-विच्छेद कहते हैं।

सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?

वर्ण दो तरह के होते हैं –

1) स्वर

2) व्यञ्जन

इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ण-विच्छेद में हमें शब्दों को जो की वर्णों का समूह हैं, अलग-अलग करना है।

दूसरे शब्दों में – स्वर या व्यञ्जन को अलग-अलग करना वर्ण-विच्छेद है। इसके लिए हमें स्वरों की मात्राओं (स्वर चिह्न) की जानकारी होना बहुत आवश्यक हो जाता है। स्वरों की मात्राएँ इस प्रकार हैं –

वर्ण-विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्राओं को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर (अ, आ, इ, ई आदि) को प्रयोग में लाया जाता है जिसकी वह मात्रा होती है।

उदाहरण – निधि शब्द का मात्रा विच्छेद होगा – न् + ि + ध् + ि

निधि शब्द का वर्ण विच्छेद होगा – न् + इ + ध् + इ

विद्यालय का वर्ण-विच्छेद  

विद्यालय = व् + इ + द् + य् + आ + ल् + अ + य् + अ

#SPJ2

Similar questions