Vidyalaya main manaya gaya vruksharopan samaroh ka 80se100shabda main vrutanta lekhan kijiye
Answers
यवतमाल, 15 अगस्त, 2020,
यवतमाल के जवाहर विद्यालय के प्रांगण में कल 15 अगस्त, 2020 को वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष स्थानीय पार्षद "श्री विलासराव देसाई " भी उपस्थित थे । इस अवसर पर छात्रों ,अध्यापकों के अतिरिक्त विद्यार्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया । कई प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विविध प्रकार के वृक्षों के रोप विद्यार्थियों में बांटे भी गए। विद्यालय के मुख्याध्यापक "श्री रत्नेश राणे "ने अध्यक्ष महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा उनका परिचय दिया । अध्यक्ष महोदय ने वृक्षों की आवश्यकता तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला । समारोह के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक "सुश्री शालीनी रानडे " ने उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया l