Vidyalaya Mein Huye Paryavaran Samaroh ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
७५/५ रेवाड़ी रोड
पुणे
दिनांक - --/--/----
प्रिय मित्र ,
आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री पधारे थे। उन्होंने वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण बातों से छात्रों को अवगत कराया। उनके साथ कई अधिकारी भी आए थे। मुख्यमंत्री, अधिकारियों, प्रधानाध्यापक ,अध्यापकों एवं स्कूल के कुछ छात्रों ने मिल जुलकर कुछ वृक्ष लगाए। मुझे भी इस समारोह में वृक्ष लगाने का मौका प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण करके हम सब को बहुत खुशी मिली।
इस अवसर पर छात्राओं ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य, नाटक आदि भी प्रस्तुत किए इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया। यह समारोह सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बन गया। यदि तुम्हें कभी अवसर मिले तो तुम भी वृक्षारोपण कर के पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व का पालन करना तुम्हें भी इस कार्य से बहुत प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव होगा।
शुभकामनाओं सहित!
तुम्हारा प्रिय मित्र
चाँद
Answer:It is down in the attachment below
Explanation:write the address before date and also name after conclusion