Hindi, asked by poojitha256, 1 year ago

Vidyalaya mein vilamb se pahunchne par Adhyapak aur Vidyarthi ke Madhya Hue samvad ko likhiye​

Answers

Answered by Amayrakumari
5

Answer:

विद्यार्थी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं, सर?

अध्यापक: अंदर आओ, मैं तुमसे दे जाने का कारण पूछ सकता हूं।

विद्यार्थी: सर मेरे घर में मेरे पिताजी की तबीयत अचानक सुबह खराब हो गई मुझे अपनी मां के साथ उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा।

अध्यापक: सच कह रहे हो या देर से आने का बहानेबाजी कर रहे हो।

विद्यार्थी: बिल्कुल सच कह रहे रहा हूं सर।आप मेरी मां को फोन करके पूछ सकते हैं, पिताजी अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। यह रहा दवाई का पर्चा जो मुझे शाम स्कूल से लौटते समय लेनी है।

अध्यापक: अच्छा ठीक है जाओ जाकर अपनी बेंच पर बैठ जाओ,आइंदा ध्यान रहे।

विद्यार्थी: जी सर मैं हमेशा समय पर स्कूल आता हूं,आज अपने पिताजी की बीमारी के कारण देर हो गई।

अध्यापक: मुझे पता है,इसलिए मैंने तुम्हें कोई सजा नहीं दी।

विद्यार्थी: धन्यवाद सर।

Similar questions