Vidyalya me engineering ki pariksha ki coaching classes ki vyavastha karane ke liye pradhana charye ko prathna patr
Answers
विद्यालय में इंजीनियरिंग की परीक्षा की कोचिंग क्लासिस की व्यवस्था करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-06-2020
विषय : विद्यालय में इंजीनियरिंग की परीक्षा की कोचिंग क्लासिस की व्यवस्था करने के लिए पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ| मैं अपनी कक्षा का मैं अपने क्लास का मॉनिटर हूँ और मैं अपनी पूरी कक्षा की तरफ़ से आपको यह प्रार्थना करना चाहता है कि विद्यालय में इंजीनियरिंग की परीक्षा की कोचिंग क्लासिस की व्यवस्था की जाए | विद्यालय में बहुत से छात्र है इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है और वह बहार कोचिंग क्लासिस के लिए असमर्थ है| आप विद्यालय में इंजीनियरिंग की परीक्षा कोचिंग क्लासिस को शुरू करवाएं ताकी छात्र अपनी पढ़ाई कर सकें और विद्यालय में लाभ उठा सके| आशा करता हूँ आप इस विषय पर विचार करेंगे |
आप की महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य.
रोहित दसवीं (बी)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9927218
अपनी कक्षा में जिन वस्तुओं कि आवश्यकता है उन्हे एक प्रार्थना पत्र में प्रधानाचार्य जी को लिखिए?