Vidyalya mein ayojit vriksharopan karyakram ka varnan karte hue apne nana ko patra
Answers
Answer:
सादर प्रणाम!
बहुत दिनों से आपका पत्र नहीं आया। माताजी से पता चला कि आप बीमार थे। अब आपकी तबीयत कैसी है? कृपया अपना ध्यान रखें। आगे का समाचार यह है कि मेरा तिमाही परीक्षा परिणाम आ गया है और मैं अच्छे अंक लाया हूँ। NANA JI आपको तो पता होगा कि पिछले सप्ताह मुझे और मेरे मित्रों को पृथ्वी दिवस में कुछ खास करना था। हमने वृक्षरोपण कार्यक्रम करवाने की सोची थी। आप जानते हैं कि यह कार्यक्रम हमारी उम्मीद से भी अधिक सफल हुआ है। इसमें हमारे क्षेत्र के ही नहीं बल्कि विद्यालय की ओर से भी सहायता मिली है। हमने पैसे जमा करके बहुत से स्थानों पर चौदह सौ पेड़ लगाए हैं। इसमें हमारे अध्यापकों और विद्यालय के बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया है। हमारे कार्य की हर जगहू भूरि-भूरि प्रशंसा हुई है। विद्यालय में तो हमें पुरस्कृत करने की बात तक चल रही है। समाचार-पत्रों में भी इसे स्थान दिया गया है।
आप यहाँ होते तो आपको बहुत प्रसन्नता होती। आप अपना ध्यान रखिएगा और चिकित्सक को समय-समय पर दिखाते रहिएगा। मुझे अवश्य पत्र लिखिएगा। आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।