Vidyarthi aur Pustak vikreta ke beech samvad likhiye in Hindi.
Answers
विद्यार्थी और पुस्तक विक्रेता के बीच संवाद
Explanation:
विद्यार्थी: भैया क्या आपके पास हिंदी व्याकरण की किताब है?
पुस्तक विक्रेता: जी हाँ बताइए आपको कौन सी कक्षा के लिए हिंदी व्याकरण की किताब चाहिए।
विद्यार्थी: भैया मुझे आठवीं कक्षा के लिए हिंदी व्याकरण की किताब चाहिए।
पुस्तक विक्रेता: ठीक है 2 मिनट रुको मैं अभी लेकर आता हूँ।
विद्यार्थी: ठीक है भैया।
पुस्तक विक्रेता: यह लीजिए आपकी किताब।
विद्यार्थी: कितने रुपए की है यह किताब ?
पुस्तक विक्रेता: जी ₹220।
विद्यार्थी: पर भैया यह तो बहुत महंगी है इस पर कुछ छूट नहीं है क्या?
पुस्तक विक्रेता: छूट के बाद ही आपको 220 की पड़ रही है नहीं तो इसका मूल्य 300 रूपए है।
विद्यार्थी: कोई बात नहीं ये लीजिए पैसे और पुस्तक दे दीजिए।
पुस्तक विक्रेता: यह लीजिए आपकी पुस्तक।
विद्यार्थी: धन्यवाद।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210