Hindi, asked by shivam2580, 11 months ago

vidyarthi aur samaj ar nibandh in hindi​

Answers

Answered by Hansika4871
0

पढ़ाई, लिखाई ऐसी चीज है जिससे कोई भाग कर जा नहीं सकता और समझो अगर कोई बात के कारण किसीको पढ़ाई में रस नहीं तो फिर उसके आगे के जीवन में कठीण समय आता है। हम जब छोटे विद्यार्थी हुआ करते थे तब हमें पढ़ाई करने में मजा आता था और हम उस विषय से एक जुट हुआ करते थे।

कोई भी विषय समजने में अथवा उसका पाठ्य याद रखने में, विद्यार्थी को पहले वह विषय समज में आना जरूरी है। क्युकी अगर उसे वह विषय समझा ही नहीं तो फिर उसे अमल में लाना कठिन हो जाता है। समजने की शक्ति विद्यार्थी के बुद्धि की क्षमता दर्शाती है। अगर कोई विद्यार्थी होशियार हो तो उसकी समजने के क्षमता भी ज्यादा होती है। इसी प्रकार से विद्यार्थी और समज के बीच गहरा रिश्ता है।

Similar questions