Vidyarthi Jeevan Mein anushasan ka mahatva in Hindi 150 words
Answers
Hola Mate
Here your answer
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है यदि कोई विद्यार्थी अनुशासित नहीं है तो वह अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता एक अनुशासित विद्यार्थी और एक बिना अनुशासित विद्यार्थी में बहुत फर्क होता है अनुशासन के साथ विद्यार्थी हमेशा ही कक्षा में सभी अध्यापकों के द्वारा पसंद किया जाता है और उधर एक बिना अनुशासित विद्यार्थी किसी भी अध्यापक के द्वारा पसंद नहीं किया जाता है जैसे एक अनुशासन विद्यार्थी अपने विद्यालय में अनुशासन का पालन करता है उसी प्रकार व अनुशासन का पालन अपने घर में भी करता है जहां बिना अनुशासन का विद्यार्थी ना ही अपने स्कूल में और ना ही अपने घर में अनुशासित रहता है एक अनुशासित विद्यार्थी सदैव अपनी पढ़ाई में तेज होता है वहीं एक अनुशासित विद्यार्थी कभी भी अपनी पढ़ाई में तेज नहीं हो पाता है क्योंकि उसके अनुशासन की वजह से एक अनुशासित विद्यार्थी की पहचान अपने स्कूल में बढ़ती रहती है वहीं एक अनुशासित विद्यार्थी की पहचान अपने स्कूल में घटती रहती है।
इसीलिए हमें अपने स्कूल में अनुशासन का पालन करना चाहिए जिसके द्वारा हम अध्यापकों के लिए प्रिय बने । और हम पर अच्छे से ध्यान दें।