Hindi, asked by chandrika2745, 1 year ago

Vidyarthi jeevan mein samaye va anushasan ka mahatva

Answers

Answered by mack04vishal
3
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन

' अनु 'का अर्थ है ' पालन ' और ' शासन ' का अर्थ है ' नियम ' | इन दोनों के मेल से जन्म लेनेवाले शब्द है ' अनुशासन ' जिसका अर्थ है नियमों का पालन करना |

विद्यार्थी हमेशा ‌ज्ञान का इछुक है | इस के साथ उसे एक अच्छा नागरिक बनना भी चाहिए | इस केलिए अनुशासन आवश्यक है |

एक विद्यार्थी को अनुशासित होने केलिए चरित्र निर्माण ज़रूरत है | समय का पालन हमें अनुशासित बनाता है | हमें सदा सच्चाई का साथ देना चाहिए | बुजूर्ग के आदर करने के बिना हम अनुशासित नहीं हो सकते | परोपकार अनुशासित लोगों का गुण है |

देश के अच्छे भविष्य केलिए अनुशासन अवश्य है | नियमों का पालन करके हम नागरिक लोग बन सकते हैं | इसलिये हमें यह निर्णय लेना चाहिए कि हम अनुशासित बने रहेंगे !

MARK IT BRAINIEST ;)
Similar questions