Hindi, asked by ankitaguptaji3411, 9 months ago

Vidyarthi keegan. Me pustak. Ka mahatya visas. Par. Nirvand. Likhiye

Answers

Answered by narya6667
0

Answer: विद्यार्थी जीवन एक ऐसी अवस्था हे जिस अवस्था मे हर एक व्यक्ति ज्ञान एकत्रित करता है। ज्ञान प्राप्त लेने के कई साधन है जैसे इन्टरनेट , किताब आदि ।विद्यार्थी जीवन में सबसे अधिक महत्व पुस्तक का है । पुस्तक एक अध्यापक की भूमिका निभाती है ।पुस्तक की जगह कोई और व्यक्ति या वस्तु भी ले स्क्ते क्योंकि पुस्तक के मोतियों रूपी शब्द पढ़कर जो समझ आता है वो कहीं और से ज्ञान प्राप्त करके भी नहीं आता । पुस्तक हमें हर एक विषय के बारे मेन सूचना देती है जैसे प्राचीनतम कल की सूचना , अंतरिक्ष के बारे मे, चुनाव के बारे व अन्य विषय मे भी । पुस्तक केवल सूचना ही नहीं बल्कि हमें भीन्न भीन्न प्रकार की भाषा एवं लिपियाँ सिखने मेन भी मदद करती है । किताब से हम उत्तर की ख़ुद खोज करते है । भले ही इंटेरनेट के कारण हमारे समय की बचत होती है लेकिन किताब से खोज कर जो उत्तर हम स्मरण करते है । वह उत्तर हमें लम्बे समय तक याद रहता है। यह देश कितनी भी तरक़्क़ी क्यों ना करले लेकिन पुस्तकों का प्रचलन कभी बंद भी होगा। पुस्तक से ही हम अधिक मात्रा मे ज्ञान प्राप्त कर सकते है। पुस्तक का धन्यवाद हम कभी नहीं कर सकते। अगर पुस्तक नहीं होती तो शायद हमारा विधायर्थी जीवन किसी अलग ही जगह बेजान पड़ा होता। अंत मे मैं कहना चाहूँगी की अपनी पुस्तक का बहुत ध्यान रखे और उन्हें आच्छे स्थान व सही ढंग से रखे।

Hope it will help u ...............

Similar questions