Hindi, asked by mridulgoyal655, 1 year ago

Vidyarthi or anushasan topic par nibandh

Answers

Answered by ishika2004
45
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । किसी समाज के निर्माण में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । अनुशासन ही मनुष्य को श्रेष्ठता प्रदान करता है तथा उसे समाज में उत्तम स्थान दिलाने में सहायता करता है ।

विद्‌यार्थी जीवन में तो इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है क्योंकि यह वह समय होता है जब उसके व्यक्तित्व का निर्माण प्रांरभ होता है । दूसरे शब्दों में, विद्‌यार्थी जीवन को किसी भी मनुष्य के जीवनकाल की आधारशिला कह सकते हैं क्योंकि इस समय वह जो भी गुण अथवा अवगुण आत्मसात् करता है उसी के अनुसार उसके चरित्र का निर्माण होता है ।

कोई भी विद्‌यार्थी अनुशासन के महत्व को समझे बिना सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है । अनुशासन प्रिय विद्‌यार्थी नियमित विद्‌यालय जाता है तथा कक्षा में अध्यापक द्‌वारा कही गई बातों का अनुसरण करता है । वह अपने सभी कार्यों को उचित समय पर करता है । वह जब किसी कार्य को प्रारंभ करता है तो उसे समाप्त करने की चेष्टा करता है ।

Answered by BrainlyVirat
31
अनुशासन

विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन को बड़ा महत्व है ।

अनुशासन का अर्थ है नियमो का पालन करना । कुछ सिद्धांतों को स्थापित करना और उसका पालन करना अनुशासन है। 

हर विद्यार्थी के जीवन के पहली गुरु माता पिता होते है ।
वह बच्चा जो शुरुआत से अनुशासन का पालन करता है वह उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या को आसानी से सामना कर सकता है ।

अनुशासित छात्र अच्छी तरह से हैं व्यवहार करते है। हालांकि छात्रों को अनुशासन के नाम पर अनावश्यक रूप से दंडित नहीं किया जाना चाहिए ।

अनुशासन सिखाने के लिए स्कूल सबसे अच्छी जगह है ।
यदि छात्र अनुशासन के बारे में जागरूक हो जाते हैं, तो वे अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे | लेकिन उनमें से अधिकांश को बुजुर्गों और शिक्षकों का कोई सम्मान नहीं है | 

पूरे दौर के विकास के लिए हर विद्यार्थी को अनुशासित होना चाहिए । इस प्रकार , हर विद्यार्थी अनुशासित बनना है तो सभी नियमो का पालन कर ,उन्हें अपने जीवन में बनाए रखना है और देश। के लोक तंत्र को आगे बढ़ाना है।

धन्यवाद ।
______________________________
Similar questions