Hindi, asked by champ9138, 6 months ago

vidyarthio ke liye anushasan kitna jaruri h ​

Answers

Answered by sujal886
0

Answer:

विधियार्थियों के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। विद्यार्थी अगर अपने बचपन में ही अनुशासन सीख ले तो वे अपनी जिंदगी में कमियां इंसान बनेगा। अनुशासन हर एक चीज मै जरूरी है, जैसे कि चलने मै, खाना खाने में,पड़ने मै व आदि । अगर हम कोई भी कार्य बिना अनुशासन के करते हैं तो वो कार्य गलत भी हो सकता है। अगर एक कक्षा मै पचास बच्चे हैं, उनमें से एक भी बच्चा शोर करने लगे तो पूरी कक्षा शोर करने लगती हैं। ऐसे में अनुशासन भी खराब हो जाता है। और सिर्फ विधियार्थी जीवन में अनुशासन ज़रूरी नहीं है बल्कि बड़ों के जीवन में भी बहुत ज़रूरी है। धन्यवाद अगर आपको यह उत्तर अच्छा लगे तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे ( Brainiest) उत्तर का दर्जा दैं।

Similar questions