vidyarthiyon Mein Fashion Ke Prati badhti Ruchi essay in Hindi
Answers
Answer:
आज फैशन के मायने बदल चुके हैं। फैशन वही है जो युवाओं के सिर चढ़कर बोले। जिले में यूथ के फैशन का बोलबाला है। यहां की 95 प्रतिशत पॉपुलेशन एजुकेटेड है। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट की संख्या ज्यादा होने से युवाओं में हर नए फैशन के प्रति क्रेज रहता है।
Explanation:
शहर की यूथ में नए कपड़े, जूते और असेसरीज के प्रति क्रेज रहता है। जहां एक ओर लड़कियां बाजार में आने वाले हर नए डिजाइन के कपड़ों को सबसे पहले ट्राई करना पसंद करती हैं, वहीं लड़के भी कुछ कम नहीं हैं । नए डिजाइनर जूतों और घड़ियों के लिए लड़के भी शौकीन हैं। लड़कियां कपड़ों के साथ मैचिग ज्वैलरी की दीवानी है, खासकर ईयरिग तो कुछ लड़कियां रोजाना बदलना पसंद करती हैं । अपने सौंदर्य के प्रति तो हर लड़की जागरूक रहती है। इस समय तो लड़के भी पार्लर जाना पसंद करने लगे हैं। लड़कियों की तरह लड़के भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं, फिर चाहे उन्हें इसके लिए कुछ भी करना पड़े । पिछले कुछ समय से युवाओं में दोस्तों के साथ बाहर खाने पीने और फिल्म देखने का शौक भी जोर पकड़ रहा है। रेडीमेड शोरूम संचालक रोचक बताते हैं ब्रांडेड कपड़ों की मांग ज्यादा है। इनकी खरीदारी के लिए युवा पहुंच रहे हैं। इनमें कॉलेज जाने वालों की संख्या अधिक है।