Science, asked by meeradevi22619, 1 month ago

vidyut fuse kis niyam ke anusar karya karta hai?​

Answers

Answered by harshsuts016
0

Concept: यह जानना की विद्युत् फ़ुज़ किस तरह काम करते हैं

Given: एक प्रश्न और कुछ संकेत

Find: यही की विद्युत् फ़ुज़ किस तरह काम करते हैं .

Solution: विद्युत् फ़ुज़ केवल विद्युत् धारा के ही ऊष्मीय सिद्धांत और प्रभाव के कारण ही कार्य करता है।

  • फ़ुज़ एक विद्युतीय अर्थात इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को कहा जाता है जिसके द्वारा कोई भी विद्युतीय उपकरण को  सर्किट बिजली के अस्थिरता के कारण ख़राब होने से बचाता है।
  • फ़ुज़ के भीतर एक धातु की बनी हुई तार होती है जो की ज़्यादा करंट आने पैर पिघलती है काम करंट पर नहीं पिघलती
  • फ़ुज़ बिजली की सप्लाई को नियंत्रित रखता है और खतरे से ज़्यादा होने पैर बिजली की सप्लाई रोक देता है।
  • फ़ुज़ एक बेहद ज़रूरी उपकरण है।  

इसलिए, इसतरह, अब हम जानते हैं की विद्युत् फ़ुज़ किस तरह काम करता है।

#SPJ3

Similar questions