Hindi, asked by snvh1988, 1 year ago

Vigilance awareness essay in Hindi

Answers

Answered by mchatterjee
4

हर साल ३१ अक्टुबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को हम सब सतर्कता जागरूकता दिवस या सप्ताह के रूप में पालन करते हैं। सार्वजनिक जीवन में संभाव्यता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज को प्राप्त करने के लिए इस दिन का पालन किया जाता है।


इस वर्ष इस सप्ताह को २९ अक्टुबर से ०३ नवंबर तक पालन किया गया और इस वर्ष का थीम था-- भ्रष्टाचार को खत्म करो और नए भारत का निर्माण करो। श्रीमती सुषमा स्वराज जी ने अपने वक्तव्य में यह कहां है कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का हमारा सपना हम साकार करने में हम सब लगे हुए हैं तभी तो हम कालाबाजारी को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी को ही बदल रहे हैं। सब कुछ ई- सिस्टम पर चल रहा है। आशा है कि इस बार का हमारा थीम और सपना सफल होगा।


इस तरह से पता ही चल रहा है इस जागरूकता दिवस का महत्व। हम सबको भी यह कोशिश करना चाहिए कि हम सब एक नवीन भारत का निर्माण कर सकें और बुराई को अपने अच्छाई से दफन कर सकें।



Similar questions