Vigyan diwas par vrutant lekhan
Answers
विज्ञान दिवस पर वृत्तांत लेखन
28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है । 28 फ़रवरी सन् 1928 को सर सी वी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था। इस दिवस को बनाने उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों और नए तकनीकी के बारे में प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति जागरूक करवाना है।
इस दिन, विज्ञान संस्थान, प्रयोगशाला, विज्ञान अकादमी, स्कूल, कॉलेज तथा प्रशिक्षण संस्थानों में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। विज्ञान के अविष्कारों पे मॉडल बनाए जाते है और प्रदशनी होती है उस प्रदशनी के माध्यम से लोगो को बताया जाता है विज्ञान के बारे में ।
Explanation:
thanks
ok
all the best