Hindi, asked by poojasinghshripur, 11 months ago

Vigyan ki visheshtaen​

Answers

Answered by ShírIey
88

प्रशन - विज्ञान क्या है?

उत्तर - प्रकृति में उपस्थित विभिन्न वस्तुओं की प्रकृति और उनके व्यवहार जैसे गुण इत्यादि का अध्ययन करने को ही विज्ञान कहते है।

______________________________________

विज्ञान की विशेषताएं :-

  • विज्ञान ने आज हमारे जीवन को काफी आरामदायक बना दिया है। इसके कई आविष्कार ऐसे हैं जो हमे 24 घंटे आरामदायक ज़िन्दगी जीने में मदद करते हैं. गर्मी और ठन्डे के मौसम में भी A.C की मदद से हम घर पर आरामदायक जिंदगी जीते हैं।

  • आज हमे कहीं भी जाने में कम से कम समय लगता है. सफर करने के लिए बाइक, कार, रेलगाड़ी और सबसे तेज़ फ्लाइट भी उपलब्ध हैं।

  • विज्ञान ने हमारी दुनिया को काफी छोटा बना दिया है। पहले दूर रहने वाले रिश्तेदारों से हम चिट्ठी लिख कर ही बात करते थे वो भी एक चिट्ठी पहुँचने में महीनों लग जाते हैं। लेकिन आज फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम की मदद से हम सात समुन्द्र पर रिश्तेदार से भी ऑनलाइन वीडियो चाट से बात कर सकते हैं।

______________________________________

Answered by kunalmisal
0

Answer:

yes yes yes yes yes yes yes yes yes yes yes

Similar questions