Hindi, asked by Binoyvembayam9490, 6 months ago

Vigyan pradarshani ke uper vritant lekhan in hindi

Answers

Answered by Sakshimishra1024
2

Answer:

You can set some words in your own words answer is there may be it helps you

स्वामीविवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चाैहटन में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ अध्यापक डूंगराराम प्रकाश बोस के नेतृत्व में हिस्सा लिया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता वैज्ञानिक सोच को मूल रूप प्रदान विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाकर पेश किए। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौहटन केसर दान रतनू ने विद्यार्थियों काे वैज्ञानिक सोच के साथ कठोर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चौहटन के प्रधानाचार्य नन्दलाल ने महान वैज्ञानिकों के आदर्शाे से प्रेरणा लेकर जीवन में कभी हार मानने की बात कही। एबीइइओ चौहटन युवराज कागा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिकों का अनुसरण करने पर बल दिया। इस अवसर पर मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य चतराराम पंवार ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य बनाकर उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ अध्यापक भगवान सहाय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक लालाराम सेंवर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

बाड़मेर. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चौहटन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।

Similar questions