Science, asked by 2220599, 1 year ago

Vigyan prayogshala ke liye Prathna Patra

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

Explanation:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

राजकिय बुनियादी विधालय

गोविंदपुर,धनबाद

विषय: विज्ञान प्रयोगशाला का आधुनिकारण

श्रीमान जी

   सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हूॅं। मेरी विाान में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहता हूॅं। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूॅं और विाान विषय में निपुणता पा सकूॅं।

   आपसे प्राथ्रना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएॅं और उत्सुक छात्र—छात्राओं को उचित प्रशिक्षण् प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अती कृपा होगी।

   धन्यवाद सहित!

भवदीय

आकाश वर्मा

कक्षा दशम 'ए'

दिनाक: 13—05—20014


soumyadeep17: sorry lekin Vigyan ka spelling galat hai
soumyadeep17: thanks
Anonymous: Hi
Answered by Priatouri
2

विज्ञान प्रयोगशाला के लिए प्रार्थना पत्र

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

राजकीय कन्या विद्यालय,

जीलापुरी

नई दिल्ली 110085

विषय:

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय के विद्यलय के सभी छात्रों को विज्ञानं के प्रयोगो को समझने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस कारण परीक्षाओं में उनके अंक काम आते हैं | हम सभी विद्यार्थियों में से कई विद्यार्थियों की रूचि विज्ञान विषय में बहुत अधिक है और विज्ञान प्रयोगशाला के अभाव में हमारे भविष्य को खतरा है |  

अतः मैं विद्यालय की हेड गर्ल होने के नाते आपसे अनुरोध करती हूँ की कृपा कर विद्यालय में विज्ञानं प्रयोगशाला बनवाई जाए |

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

रिया चौधरी।

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions