Vigyapan Apne Mohalle Mein swachata Abhiyan
Answers
स्वच्छता को हमें अपनी आदत में डालना होगा। गंदगी हम करें और स्वच्छता कोई और करेगा, हमें इस मानसिकता को बदलना होगा। हमें अपने घर की तरह अपनी गली, मोहल्ले और शहर को भी साफ रखने की जवाबदारी लेनी होगी तभी हमारा शहर स्वच्छ होगा। यह बात महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने रविवार को लक्ष्मण तलैया पर आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कही।
रविवार को पुरातत्व महत्व की लक्ष्मण तलैया को साफ करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान लक्ष्मण तलैया का पानी कैमिकल डालकर साफ किया गया। स्वच्छता के इस अभियान में कलेक्टर राहुल जैन, निगमायुक्त विनोद शर्मा, एडीएम शिवराज वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद चंदू सेन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि स्वच्छता के सर्वेक्षण का काम आगामी जनवरी में होगा। इस सर्वेक्षण में शहर को अव्वल लाने में सरकारी प्रयास ही काफी नहीं होंगे, इसके लिए शहर के हर आदमी को आगे आना होगा। इस अवसर पर लक्ष्मण तलैया को पिछले एक साल से सफाई करने वाले भानू प्रकाश शर्मा को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
अपने मोहल्ले में स्वच्छता अभियान पर विज्ञापन।
Explanation:
- क्या आप भी चाहते हैं स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना???
- आप भी चाहते हैं कि आपके मोहल्ले के लोग रहे बीमारियों से दूर???
- क्या आप भी चाहते हैं अपने मोहल्ले को स्वच्छता अभियान की टोपी पहनाना???
- तो हो जाइए शामिल स्वच्छ भारत अभियान मिशन में और बनाइए अपने मोहल्ले को स्वच्छ।
- अपना योगदान स्वच्छ भारत अभियान में देने के लिए आज ही हमारे कार्यालय डीडीए पार्क भी ब्लॉक में पंजीकरण करें।
- इस अभियान में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले मोहल्ले को मिलेगा 1000000 का नगद इनाम और इस मोहल्ले का उदाहरण छापा जाएगा भारत के सबसे बड़े अखबार में
- तो फिर देर किस बात की आज ही आई है और बड़ी संख्या में जुड़ जाइए मोहल्ला स्वच्छता अभियान में और जिताइए अपने मोहल्ले को।
ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
दन्त मंजन पर विज्ञापन
brainly.in/question/7143690
शीतल जल पर विज्ञापन
brainly.in/question/7668746