vigyapan hamare jeevan ka ek mukhya ang ban gaya hai , is par 10 vakya likho
pls answer this
Answers
किसी उत्पाद अथवा ब्रांड के अधिकतम प्रसार और प्रचार के लिए जिस सार्वजनिक माध्यम का उपयोग किया जाता हैं, उसे हम विज्ञापन कहते हैं. ग्राहक अपनी आवश्यक की वस्तु किस ब्रांड की खरीदे उनके इस निर्णय में विज्ञापन अपनी अहम भूमिका अदा हैं. यह वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री को बढ़ावा देता है और लोगों को उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित करता है. विज्ञापन लोगों को नए उत्पादों और उनके उपयोगों के बारे में शिक्षित करता है. यह विज्ञापन है जिसने लोगों को जीवन के नए तरीके अपनाने और पुरानी आदतों को छोड़ने में मदद की है. इसने समाज के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दिया है. विज्ञापन जानकारी भी प्रदान करते है. उदाहरण के लिए कोई भी वस्तु जब बाजार में आती है, उसके रूप - रंग - सरंचना व गुण की जानकारी विज्ञापनों के माध्यम से ही मिलती है. जिसके कारण ही उपभोक्ता को सही और गलत की पहचान होती है. इसलिए विज्ञापन हमारे लिए जरूरी है.