Hindi, asked by KingRH9410, 1 year ago

Vigyapan in hindi with solved

Answers

Answered by Raaj57
1
अर्थ:- दो शब्दों से मिलकर बना है- वि और ज्ञापन। जिसे विशेष रूप से बताया जाए वह विज्ञापन है।अंग्रेजी में विज्ञापन के लिए शब्द है - ADVERTISEMENT > आज किसी भी वस्तु को खरीदने और बेचने या किसी भी उत्पाद या विषय के बारे में पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन दिए जाते हैं। इन विज्ञापनों के द्वारा अपना उत्पाद बेचने -खरीदने केलिए या अन्य जानकारी देने व लेने से लेकर अपने किसी अन्य विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना होता है।

> विज्ञापन तैयार करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है: -
1. वह आकर्षक हो।
2. प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जाए जिसमें कम शब्दों में अधिक बात हो और कोई पंक्ति ऐसी लिखें जो ‘स्लोगन’ की तरह हो या ध्यान आकर्षित करके याद रह जाने वाली हो।
3. उसमें किसी चित्र या ‘रेखाचित्र’ का प्रयोग करें।
Similar questions