Hindi, asked by sree544178, 1 year ago

"vigyapan ki lubhavni duniya par feature "
answer fast as I have exams tomorrow​

Answers

Answered by PravinRatta
25

आज की दुनिया विज्ञापन की दुनिया बन चुकी है। इस वक़्त में हर तरह की चीजों के विज्ञान कराए जाते हैं। पहले की तुलना में विज्ञापन का दायरा अब बहुत ज्यादा बढ़ चुका है।

यह विज्ञापन सभी कंपनियां अपने सामानों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए करती है। ये विज्ञापन बड़े बड़े हस्तियों के द्वारा कराई जाती है ताकि लोग उन्हें देख कर प्रभावित हों और वह समान बिके।

इस दौर में विज्ञापन के भी कई तरह साधन हो चुके हैं। अब टीवी, सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म, होर्डिंग्स, गाडियां, अख़बार आदि से विज्ञापन कराए जाते हैं।

इस विज्ञापन के युग में विज्ञान के लिए कई अजेंसी बन चुकी हैं जिनका काम कंपनियों के लिए विज्ञापन करना है।

Similar questions