Hindi, asked by Shrikantbhise3783, 1 year ago

Vigyapan lekhan of book fair in your school in hindi slogan or shayari

Answers

Answered by Abhishek5501
7
hindi

दोस्तों हमारे जीवन में पुस्तकों का बहुत ही महत्व है पुस्तके ही हमें महान बनाती हैं पुस्तकें ही एक इंसान को इंसान बनाती हैं.हर एक इंसान अपने गुरु से ज्ञान प्राप्त करता है लेकिन वास्तव में पुस्तके सबसे बडा गुरु होती है गुरु हमें ज्ञान देने के लिए हमेशा हमारे साथ नहीं रह सकता लेकिन पुस्तकें हमेशा हमारे साथ रहती हैं.जब हमारा मन करे तब हम पुस्तकों से कुछ ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं हमारे ज्ञान का महत्वपूर्ण साधन पुस्तके है हमने पुस्तकों पर कुछ नारे लिखे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ेंना हो आपसे समाधान तो लो पुस्तकों से समाधान

पुस्तकें ज्ञानवान होती हैं यह देश की शान होती हैं
ज्ञान का भंडार है पुस्तक

लोगों को  किताबें पढ़ाओ  उनको ज्ञानवान बनाओ
पुस्तकें ज्ञान देती हैं यह ना कोई फीस लेती है

पुस्तकों के ज्ञान से देश महान बनता है

गुरु गोविंद का गान करें पुस्तकें सबका बखान करें

पुस्तके समान ज्ञान देती हैं ना किसी से भेदभाव करती हैं

पुस्तकें अच्छी दोस्त होती हैं

पुस्तकों में खजाना छुपा है ज्ञान का भंडार छुपा है

पुस्तकें ज्ञान देती हैं यह ज्ञानवान होती हैं

पुस्तकों से ज्ञान लेते चलो ज्ञान को समेटते चलो

मानवता का बखान करती पुस्तक ज्ञान को बिखेरती पुस्तक

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Slogan on books in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.



Answered by KrystaCort
0

किताब मेला पर विज्ञापन

Explanation:

 

  • राधा पब्लिक विद्यालय आगामी 23 से 25 तारीख को कर रहा है किताब मेले का आयोजन विद्यालय परिसर में।  
  • इस किताब मेले में आपको मिलेंगी बड़े-बड़े प्रकाशन हाउस की किताबें उचित दामों पर।
  • इस किताब मेले में बड़े-बड़े लेखक करेंगे अलग-अलग भाषाओं में अपनी कृतियों को पेश।  
  • किताब मेले में किताबें खरीदने पर आपको मिलेगी 20% की छूट।
  • इस मेले में आपको मिलेंगे हर प्रकार की आध्यात्मिक, रोमांचक और ऐतिहासिक किताबें।

ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

दन्त मंजन पर विज्ञापन

brainly.in/question/7143690

शीतल जल पर विज्ञापन

brainly.in/question/7668746

Similar questions