Hindi, asked by Akritimishra270208, 2 months ago

vigyapan lekhan on chocolate in hindi​

Answers

Answered by RROBROY
3

Answer:

please brainlliest answer __________________

Attachments:
Answered by franktheruler
1

चॉकलेट पर विज्ञापन निम्न प्रकार से दिया गया है

आइए आइए 2 चॉकलेट पर एक

फ्री पाइए ( पहले दो दिन )

पहली बार आपके शहर में

विगन चॉकलेट

चॉकलेट बढ़िया स्कीम के साथ

नैचुरल स्वीटनर्स के साथ ,

लवली चॉकलेट

  • विशेष : विगन चॉकलेट , प्लांट बेस्ड मिल्क के साथ
  • नो एनिमल मिल्क
  • नो प्रिजर्वेटिव्स
  • नो सुग
  • नैचुरल स्वीटनर के साथ बना हुआ
  • शुद्धता की गारंटी
  • हमारे यहां बनी हुई चॉकलेट सभी शुद्ध सामग्रियों से बनाई गई है। इस विगन चॉकलेट में ककाओ बीन्स का प्रयोग किया गया है जिसमें कोई मिलावट नहीं , इसमें चॉकलेट पाउडर का प्रयोग नहीं किया गया है। इस चॉकलेट में विशेष बात यह है कि इससे दांतों को कोई क्षति नहीं पहुंचती व बच्चे व बड़े इसे खा सकते है। इसमे लो कैलोरीज़ है तो वहां बढ़ने का डर नहीं है।
  • जरुर आजमाइए।

चॉकलेट के दुकान के उद्धघाटन संबंधित

जानकारी :

स्थान : गोल मैदान,

A 1 स्ट्रीट, कल्याण

उद्योग।

दिनांक : शनिवार 24 सितंब 2022

समय : प्रात: 8 बजे से रात 9 बजे

(सभी दिन खुली है।)

अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिए

9401122112

#SPJ2

Similar questions