Hindi, asked by yashavisinghmalik286, 1 year ago

Vigyapan lekhan on christmas carnival

Answers

Answered by bhatiamona
19

                                 क्रिसमस कार्निवाल पर विज्ञापन

कार्निवाल की मस्ती के संग

भर लो अपने जीवन में रंग

आने वाली 22 दिसंबर 2019 दिन रविवार को प्रगति मैदान के हाल नंबर 8 में एक क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।

इस क्रिसमस कार्निवाल की थीम यूरोप होगी। जहाँ आपको बिल्कुल यूरोप जैसा एहसास मिलेगा और यूरोपीय देशों की सुंदर झांकियां देखने को मिलेंगी।

बच्चों के लिये.फोटो बूथ, बग्गी राइड, टैटू, मार्शल आर्ट, टैटू मेकिंग डांस कॉम्पिटिटेशन, सिंगिंग कॉम्पिटिशन, फैंसी ड्रेस आदि जैसे प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।

इसके अलावा सभी लोगों के लिये स्टैंड-अप एक्ट्स, नाटक, संगीत, खेल, कहानियां और कैरर्ल सिगिंग आदि प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।

इस कार्निवाल में भाग लेने के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें...

9876543210/1234567890

या इस बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें..

www.carnival2019pragatimaidan.com

स्थान : हालं नं. - 8, प्रगति मैदान, दिल्ली

दिनांक : 22 दिसंबर 2019 (रविवार)

समय : सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक

Answered by rakhichordiya18
0

Answer:

I hope this will definitely work.

Attachments:
Similar questions