Hindi, asked by jaatni2121, 7 months ago

vigyapan lekhan on mask and sanitizer in hindi ​

Answers

Answered by danishjoshi524
12

Explanation:

अब देश में सैनिटाइजर और चेहरे पर लगाए जाने वाले मेडिकल मास्क की काला बाजारी रोकने के लिए केंद्र सरकार आगे आई है. केंद्र सरकार ने देश में बिकने वाले सैनिटाइजर और मास्क की खुदरा कीमतें तय कर दी है. तय भाव से ज्यादा पर ये दोनों प्रोडक्ट नहीं बेचे जा सकेंगे. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सरकार ने जो कीमतें तय की हैं, वे 30 जून 2020 तक जारी रहेंगी.

असल में कोरोना वायरस के भारत में फैलने के बाद से देश में सैनिटाइजर और चेहरे पर लगाने वाले मास्क की मांग जोरदार तरीके से बढ़ी है. इसी वजह से इनकी कमी को देखते हुए ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई, जिससे इनकी कीमतें बाजार में कई गुना तक बढ़ गईं. जो सैनिटाइजर पहले 70 से 80 रुपये में बिक रहा था, उसकी कीमतें 250 रुपये तक पहुंच गईं. मार्केट में कई नकली प्रोडक्ट भी आ गए. इसी तरह से 50 रुपये में बिकने वाला मास्क भी बढ़कर 200 से 300 रुपये तक पहुंच गया.

Similar questions