Vigyapan lekhan on mulyashikshan vyakhyanmala
Answers
(विज्ञापन लेखन)
मूल्य शिक्षण पर व्याख्यानमाला
सभी बंधुओं और भगिनियों को सूचित किया जाता है कि ‘संस्कृति संस्था’ द्वारा शारदा सभागृह, मंडी हाउस, दिल्ली में शाम 6 बजे से 8 बजे तक एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया है, इस व्याख्यानमाला में प्रसिद्ध मोटिवेटर और वक्ता संदीप कुलश्रेष्ठ, नीलिमा सिंह और सुधांशु त्रिपाठी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
व्याख्यान का विषय है..
जीवन में हम अपने नैतिक मूल्यों का पालन कैसे करें? और जीवन के मूल्यों को कैसे समझें? नैतिकता और अनैतिकता भेद को कैसे पहचानें। ऐसे ही जीवन के मूल्यों से संबंधित अपने के प्रश्नों के निराकरण हेतु इस व्याख्यानमाला का लाभ उठायें। कृपया समय पर पहुँचे, सीटे सीमित हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये नंबरों पर काल करें।
फोन — 9876543210/0123456789
आज्ञा से..
व्यवस्थापक,
संस्कृति संस्था,
दिल्ली