Hindi, asked by anshpandey7050, 1 year ago

Vigyapan lekhan topic in hindi

Answers

Answered by kanupriyaRao
4
hey my dear frnd........

I hope this may help u......

plzz mrk my ans as brain list ans
Attachments:

NithishStephenNirmal: hi kanupriya
Answered by anushkabhosale11
5

नमस्कार मित्र,

आुपकी समस्या के समाधान के लिए हम आपको विज्ञापन लेखन से संबंधित कुछ बिंदु लिखकर दे रहे हैं। कृपया इनकी सहायता से स्वयं विज्ञापन लिखने का प्रयास करें। इससे आपका लेखन कौशल बढ़ेगा। 


किसी वस्तु के प्रचार के लिए तैयार की गई अध्ययन सामग्री विज्ञापन लेखन कहलाता है। इसमें प्रयास किया जाता है कि कम-से-कम शब्दों में वस्तु के विषय में अधिक बताया जाए। 

इसे लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. विज्ञापन लिखते समय उत्पाद तथा उपभोक्ता दोनों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

2. विज्ञापन किस वर्ग के लिए बनाया जा रहा है, यह भी ध्यान रखना आवश्यक है।

3. विज्ञापन लिखते समय कम शब्दों में अधिक बात कहनी चाहिए।

उदाहरण-

दाद-खाद खुजली का दुश्मन, रिंग कटर-रिंग कटर


​आशा करते हैं कि दिए गए उत्तर से आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा।



Similar questions