Hindi, asked by arsana6619, 1 year ago

Vigyapan of summer camp in Hindi

Answers

Answered by iamkashish1
36
here your ans begin's,
स्कूलों और कॉलेज में वार्षिक परीक्षाएं अंतिम दौर में हैं। इसके बाद शहर में समर कैंप का सफर शुरू हो जाएगा। विभिन्न खेल संस्थाओं द्वारा ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उज्जैन. स्कूलों और कॉलेज में वार्षिक परीक्षाएं अंतिम दौर में हैं। इसके बाद शहर में समर कैंप का सफर शुरू हो जाएगा। विभिन्न खेल संस्थाओं द्वारा ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक माह से दो माह तक इन समर कैंप में सैकड़ों खिलाड़ी कैंप में खेलकर हुनर प्राप्त करेंगे। समर कैंप में बच्चों के लिए मस्ती के साथ कुछ सीखने का अवसर भी रहता है, इस कारण अभिभावक भी एेसे समर कैंप में बच्चों की भागीदारी कराते हैं। खेल के साथ कला संबंधी कैंप आयोजित होने जा रहे हैं।
it will help you ...
Similar questions