Hindi, asked by sheela15, 1 year ago

vigyapan on birla cement

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
17

बिरला सीमेंट मजबूती और विश्वास का दूसरा नाम

इस सीमेंट में जान है

ये इमारतों की शान है

ये जो दुनिया जहान है

बिरला सीमेंट की पहचान है

मजबूती का दूसरा नाम बिरला, पकड़ ऐसी कि इमारतें शान से खड़ीं रहें सालो-साल।

आपका विश्वास ही हमारी पूँजी है, जो आपने बरसों से बिरला सीमेंट को अपना समझा। हमारा विशेष ऑफर चल रहा है, आज ही अपने नजदीकी विक्रेता के पास जायें और लाभ उठायें।

बिरला सीमेंट

मजबूती और विश्वास का दूसरा नाम

बिरला सीमेंट उत्पादन (प्रा.) लि.

अहमदाबाद (गुजरात)

Answered by rathoreniharika222
5

Answer:

सीमेंट !!! सीमेंट !!! सीमेंट !!!

हम आपके लिए एक ऐसा सीमेंट लेकर आये है जिससे आपके घर को कोई भी आंधी तूफान गिरा नहीं सकता | इसकी खासियत ये है कि यह अपनी मजबूती से घर की दीवारो को लंबे समय तक सही रखेगा | इस खास सीमेंट का नाम पावर सीमेंट है , आज ही आये और 20% की छूट में ले जाये | जल्दी कीजिये यह ऑफर केवल सिमित समय के लिए है |

Similar questions