Hindi, asked by tanyajain81, 1 year ago

vigyapan on chori ki vardaat pr samadhan sujhate hue ​

Answers

Answered by janni55
1

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो काबू

विज्ञापन

अमर उजाला ब्यूरोे

जालंधर। चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने 3 जून को एसके ढाबे में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से दो को काबू किया है। थाना डिवीजन नंबर 6 के प्रभारी विमल कांत व बस स्टैंड चौकी प्रभारी सेवा सिंह ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलराजा उर्फ राजा, निवासी काजी मंडा मदरासी मोहल्ला व राजा उर्फ मोंटिया निवासी संतोषी नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मोंटिया के ऊपर पहले भी चोरी के कई मुकदमें चल रहे हैं। उक्त आरोपी कूड़े की रेहड़ी पर घूमकर पहले तो चोरी को अंजाम देने वाले इलाके की मुखबिरी करते थे। बाद मेें मौका पाकर चोरी करते थे। कुछ दिन पहले ही इन दोनों ने कुल रोड स्थित एसके ढाबा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है।


janni55: hi
janni55: tanya
tanyajain81: hi
tanyajain81: thank you so much
Similar questions