Vigyapan on cooler in hindi
Answers
Answer:
झांसी। कम और ज्यादा वोल्टेज (लो और हाई) की समस्या को दूर रखने के लिए महानगर के सभी सबस्टेशनों पर खास उपकरण (कपैसिटर बैंक्स)लगा दिए गए हैं। कुल 34 कपैसिटर बैंक्स लगाए गए हैं, जिसमें 24 को चालू कर दिया गया है। बाकी भी जल्द चालू हो जाएंगे।
महानगर में लगातार बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। महानगर के 16 सबस्टेशनोें से दस साल पहले 80 हजार उपभोक्ता जुड़े थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 1.20 लाख तक पहुंच गई है। यानी दस साल में 40 हजार कनेक्शन बढ़ गए हैं। हालांकि, मांग के हिसाब से सबस्टेशनों की भी क्षमता वृद्धि होती रही। लेकिन इसके बाद भी कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। वोल्टेज के कम और ज्यादा होने पर फ्लक्चुएशन होने लगता है। चूंकि, लोगों ने अपने घरों में एसी, कूलर, फ्रिज समेत तमाम उपकरण लगा रखे हैं, ऐसे में उनको बचाने के लिए स्टेबलाइजर लगाना पड़ता है। बिजली विभाग ने लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 16 में से 15 सबस्टेशनों पर कपैसिटर बैंक्स लगा दिए हैं। कपैसिटर बैंक लो वोल्टेज की समस्या को दूर करता है। इसके लगने से अब संबंधित क्षेत्र में कम और ज्यादा वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। रानीमहल पर एक, मुन्नालाल पर चार, सूतीमिल पर दो, हंसारी पर दो, बिजौली पर दो, ग्रोथ सेंटर पर एक, मेडिकल पर तीन, उन्नाव गेट पंचवटी पर दो, गल्ला मंडी पर दो, न्यू गल्ला मंडी पर दो, नंदनपुरा पर दो, प्रेमनगर पर दो, पुलिया नंबर पर तीन, सीपरी बाजार पर तीन और हाइडिल सबस्टेशन पर दो कपैसिटर बैंक्स लगा दिए गए हैं।
कपैसिटर बैंक्स लगने से वोल्टेज में सुधार होता है। इससे लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहती है। जेल चौराहा सबस्टेशन पर जगह की कमी के कारण कपैसिटर नहीं लग सका। बाकी सबस्टेशनों पर लगा दिए गए हैं।
राकेश वार्ष्णेय, अधीक्षण अभियंता (महानगर)।
ऐसे करता है काम
कपैसिटर बैंक्स को हिंदी में संधारित्र कहते हैं। इसे कंडेंसर भी कहते हैं। यह एनर्जी स्टोर करने के उपकरण होते हैं। पावर सेवर उपकरण कपैसिटर बैंक्स ही होते हैं। कपैसिटर लोड प्रदान करते हैं। वे पावर फैक्टर को सुधारते हैं।
जेल चौराहा पर नहीं लग सका
जेल चौराहा स्टेशन पर जगह की कमी के कारण कपैसिटर बैंक नहीं लग सका। इस सबस्टेशन से सदर बाजार, जेल चौराहा, कचहरी चौराहा, सिविल लाइन, एमईएस, इलाहाबाद बैंक चौराहा, स्टेशन रोड, सीता होटल, सेवाराम ऑयल, इलाइट चौराहा, पुलिस कॉलोनी, जानकीपुरम व आसपास क्षेत्रों को बिजली मिलती है।