Hindi, asked by anamikaiyengar6739, 1 year ago

Vigyapan on grisham avkaash

Answers

Answered by japneetkaur02
0

ग्रीष्म अवकाश के बाद सड़क पर होगी माइक्रो स्कूल एसकॉर्ट

लंबे इंतजार और काफी टाल-मटोल के बाद सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शुरू की जाने वाली बस सेवा ‘माइक्रो स्कूल एसकॉर्ट’ गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों के पुन: खुलने पर आरंभ की जाएगी। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इस तरह की पिक-अप-एंड-ड्रॉप बस सेवा आरंभ करने वाला चंडीगढ़ देश का पहला शहर होगा।

हालांकि शुरुआत में इस सेवा का लाभ चंडीगढ़ के केवल चार स्कूलों को ही मिलेगा। बाद में इस सेवा से सभी स्कूलों को जोड़ने की कोशिश होगी।यूटी प्रशासन ने हाल ही में आयोजित बैठक के दौरान राज्य परिवहन प्राधिकरण के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है। प्रशासन द्वारा शॉर्ट लिस्टिड किए गए बस ऑपरेटरों और पीटीए/एसएमसी के अध्यक्षों द्वारा शीघ्र ही बस सेवा के नियमों और शर्तो से संबंधी एमओयू पर साइन किया जाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित चालक स्कूल के प्रिंसिपल और पीटीए के अध्यक्ष को विद्यार्थियों की सूची सौंपेगा। शुल्क भी बस चालक द्वारा ही एकत्रित किया जाएगा। पीले रंग की ‘माइक्रो स्कूल एसकॉर्ट’ बसों में स्पीड गवर्नर्स लगे होंगे। प्रत्येक बस को प्रमुख रूप से ‘माइक्रो स्कूल एसकॉर्ट’ का प्रदर्शन करना होगा ताकि विद्यार्थी दूर से ही बस की पहचान कर सकें।

400 रुपए में मिलेगी बस सेवा

निजी बस चालकों द्वारा चार्ज किए जा रहे 600-700 रुपये किराये के मुकाबले सरकारी बस सेवा का किराया 400 रुपये प्रति विद्यार्थी होगा। बता दें कि बस सेवा संबंधी प्रस्ताव पर उस समय विराम लग गया था जब प्रशासन ने चालकों को बसों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए मना कर दिया था।

मोहाली में फिलहाल सेवा नहीं

प्रवक्ता ने बताया कि बस सेवा चाहने वालों की संख्या अपर्याप्त होने के कारण मोहाली में बस सेवा आरंभ करने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया है। फिलहाल बस सेवा में केवल चंडीगढ़ को कवर किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत मिनी बसों को चलाया जाएगा।

Similar questions