Hindi, asked by SHIKHAR8319, 10 months ago

vigyapan on nursing home in hindi​

Answers

Answered by bably66
3

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वर्ष 2017-18 में कुल 43 नर्सिंग होम ही पंजीकृत है। इसमें से मात्र 12 ने ही अग्रिशमन विभाग से एनओसी ली है। जबकि शेष बिना एनओसी के संचालित हो रहे है। अग्रिशमन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष नोटिस दिया जाता है और जिलाधिकारी को अवगत करा दिया जाता है। बावजूद नर्सिंग होम संचालक इसके प्रति उदासीनत बने हैं। इन नर्सिंग होम व अस्पतालों में न आग से बचने के इंतजाम है और न ही आपातकालीन स्थिति में निकलने के लिए कोई इमरजेंसी गेट की व्यवस्था है। इसके अलावा फायर गाड़ी जाने के लिए भी कोई मार्ग नहीं है। अधिकांश  गली में ही संचालित है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो जिला महिला चिकित्सालय के अलावा जिला अस्पताल समेत जनपद के किसी भी सीएचसी और पीएचसी पर भी अग्रिशमन विभाग की ओर से एनओसी प्राप्त नहीं की गई है।

Similar questions