vigyapan or advertisement on stop plastic use in hindi
Answers
Answer:
आवश्यक सूचना
अब सब सामान प्लास्टिक मे लेना हुआ बहुत ही मुश्किल क्योंकि प्लास्टिक का दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।
इसके दामों में इजाफा हुआ है। प्रदूषण में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ना । जिसके कारण इसके दाम आसमान छू रहे हैं ।जिससे प्लास्टिक की खरीद कम हो ।ज्यादा दाम होने के कारण लोग इसे नहीं खरीदेंगे।
इसके बदले कागज का प्लास्टिक आ रहा है । उसे खरीदें जो कि हमारे पर्यावरण के लिए हार्मफुल नहीं है । कागज का प्लास्टिक जमीन में दबने से सड़ जाएगा ना की प्लास्टिक की तरह हमारे वाटर लेवल को रोकेगा । जिससे हमारी वाटर लेवल बहुत प्रभावित हुई है । इसका स्तर बहुत ही नीचे चला गया है । अगर हम कागज के प्लास्टिक का प्रयोग करें तो यह सड़ भी जाएगी और इससे वाटर लेवल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा । अगर किसी दुकान में पुलिस को प्लास्टिक देखें तो उस पर 10000 का जुर्माना लगाया जा सकता है ।और किसी ग्राहक के पास मिल गई तो उसे 500 का जुर्माना लगाया जा सकता है ।
इसलिए प्लास्टिक का उपयोग ना करें
Explanation: