vigypan on football in hindi
Answers
Answered by
0
in Hindi ????????? ???????????
Answered by
1
###नमस्ते मित्र
यह रहा आपका उत्तर ###
आज से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को प्रमोट करने के लिए एडवरटाइजिंग का सहारा लिया जा रहा है। साइबर वर्ल्ड में इस समय फीफा वर्ल्ड कप पर बनाए गए टॉप टेन एडवरटाइजिंग कैम्पेन छाए हुए हैं। बेहद लोकप्रिय हो चुके ये कैंपेन फुटबॉल सेशन को यादगार बनाने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
फीफा के ऑफिशियल पार्टनर एडिडास, जापान में अपना प्रभाव जमाने के लिए फुटबॉल पर एनीमेटेड कॉमिक बुक स्ट्रिप चला रहा है। यह स्ट्रिप जापानी स्टार फुटबॉलरों पर आधारित हैं। इसे इंटरनेट पर प्रथम स्थान प्राप्त है। फीफा की स्पांसरशिप में कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी भी शामिल है। 1978 से फुटबॉल वर्ल्ड कप को स्पांसर कर रही यह कंपनी इस वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप में यू-ट्यूब के साथ मिलकर ऐड कैंपेन आयोजित करा रहा है।
कोका कोला ने यू-ट्यूब के व्यूवर से भी वर्ल्ड कप सेलीब्रेशन से जुड़े वीडियो क्लिप्स लोड करने की पेशकश की है। वर्ल्ड कप के आगाज पर सोनी कंपनी ने थ्री डी तकनीक पर आधारित 25 गेम्स लांच किए हैं।
एचएस एंड पी और लाइव एंड ब्रीथ नामक विज्ञापन कंपनियों द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन में, अपने समय में मशहूर रहे फुटबॉल खिलाड़ियों को उम्र ढल जाने के बाद भी फुटबॉल का मजा लेते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा, वीजा यूरोप संस्था ने ‘गो फुटबॉल’ नाम से कमर्शियल बनाया है। इसमें एक मोटे आदमी को नाचते-गाते हुए दुनिया के अलग-अलग देशों से गुजरता हुआ दिखाया गया है। वह तब तक नाचता रहता है जब तक सॉकर फील्ड में जाकर एक गोल नहीं कर देता।
।।। धन्यवाद ।।।
यह रहा आपका उत्तर ###
आज से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को प्रमोट करने के लिए एडवरटाइजिंग का सहारा लिया जा रहा है। साइबर वर्ल्ड में इस समय फीफा वर्ल्ड कप पर बनाए गए टॉप टेन एडवरटाइजिंग कैम्पेन छाए हुए हैं। बेहद लोकप्रिय हो चुके ये कैंपेन फुटबॉल सेशन को यादगार बनाने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
फीफा के ऑफिशियल पार्टनर एडिडास, जापान में अपना प्रभाव जमाने के लिए फुटबॉल पर एनीमेटेड कॉमिक बुक स्ट्रिप चला रहा है। यह स्ट्रिप जापानी स्टार फुटबॉलरों पर आधारित हैं। इसे इंटरनेट पर प्रथम स्थान प्राप्त है। फीफा की स्पांसरशिप में कोका कोला सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी भी शामिल है। 1978 से फुटबॉल वर्ल्ड कप को स्पांसर कर रही यह कंपनी इस वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप में यू-ट्यूब के साथ मिलकर ऐड कैंपेन आयोजित करा रहा है।
कोका कोला ने यू-ट्यूब के व्यूवर से भी वर्ल्ड कप सेलीब्रेशन से जुड़े वीडियो क्लिप्स लोड करने की पेशकश की है। वर्ल्ड कप के आगाज पर सोनी कंपनी ने थ्री डी तकनीक पर आधारित 25 गेम्स लांच किए हैं।
एचएस एंड पी और लाइव एंड ब्रीथ नामक विज्ञापन कंपनियों द्वारा बनाए गए इस विज्ञापन में, अपने समय में मशहूर रहे फुटबॉल खिलाड़ियों को उम्र ढल जाने के बाद भी फुटबॉल का मजा लेते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा, वीजा यूरोप संस्था ने ‘गो फुटबॉल’ नाम से कमर्शियल बनाया है। इसमें एक मोटे आदमी को नाचते-गाते हुए दुनिया के अलग-अलग देशों से गुजरता हुआ दिखाया गया है। वह तब तक नाचता रहता है जब तक सॉकर फील्ड में जाकर एक गोल नहीं कर देता।
।।। धन्यवाद ।।।
Similar questions