vii) छत्तीसगढ़ी भाषा का परिचय
viii) कपिलनाथ कश्यप का साहित्यिक परिचय
ix) 'दिवारडेरा' का सामाजिक पक्ष
x) कहावत एवं लोकोक्ति का सामाजिक महत्व
नेम्नांकित वस्तुनिष्ठ / अति लघुत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखिए : 15
1)
संत धर्मदास के गुरु कौन थे ?
'परण' शब्दर का हिन्दी रूप लिखिए।
ii)
'खरचा' शब्द का हिन्दी रूप लिखिए।
V)
'तुतारी-हल' का किस कार्य में प्रयोग करते हैं ?
पं. सुन्दरलाल शर्मा ने सन् 1904 में किस नाटक की रचना
Answers
सभी प्रश्नों का उत्तर देना एक साथ संभव नही है, कुछ चुनिंदा प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं...
(vii) छत्तीसगढ़ी भाषा का परिचय
➲ छत्तीसगढ़ी भाषा भारत के मध्य क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य की भाषा है। हालाँकि छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी कामकाज की भाषा हिंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ राज्य की आम बोलचाल की भाषा है। यह भाषा हिंदी की ही एक बोली है अर्थात हिंदी की ही एक उपभाषा है, जो पूर्वी हिंदी का एक रूप है। छत्तीसगढ़ी शब्द का प्रयोग सबसे पहले 1497 ईसवी में किया गया था। इस शब्द का प्रयोग चारण कवि दलराम राव ने 1497 ईस्वी में अपनी एक रचना में किया था। छत्तीसगढ़ शब्द का दूसरी बार प्रयोग रतनपुर के राजा सिंह देव के दरबारी कवि गोपाल मिश्र ने अपनी रचना ‘खूब तमाशा’ में किया था। उन्होंने तब इस पूरे क्षेत्र को छत्तीसगढ़ नाम से संबोधित किया।
(x) कहावत एवं लोकोक्ति का सामाजिक महत्व
➲ कहावत और लोकोक्तियां ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। कहावत या लोकोक्तिका प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है। कहावत और लोकोक्ति का समाज में बेहद प्रचलन रहा है। ये हमारे सामाजिक जीवन से जुड़ी रही हैं। हर कहावत या लोकोक्ति के पीछे अतीत की कोई सत्य घटना जुड़ी होती रही है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अपनी बातों को कहने के लिए कहावत या लोकोक्ति का प्रयोग कभी नही किया हो। कहावत या लोकोक्ति अपनी बात को चुटीले अंदाज में कहने का भी एक तरीका है।
निम्नाकित वस्तुनिष्ठ / अति लघुत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
(i) संत धर्मदास के गुरु कौन थे ?
➲ कबीर एवं रूपदास
(ii) 'परण' शब्दर का हिन्दी रूप लिखिए।
➲ परण : प्रण
(iii) 'खरचा' शब्द का हिन्दी रूप लिखिए।
➲ खरचा : खर्चा
(iv) 'तुतारी-हल' का किस कार्य में प्रयोग करते हैं ?
➲ 'तुतारी-हल' का प्रयोग कँड़ खोदने, मिट्टी को पलटने व भुरभुरी बनाने तथा खरपतवार को दबाने में किया जाता है।
(v) पं. सुन्दरलाल शर्मा ने सन 1904 में किस नाटक की रचना की ?
➲ पं. सुन्दरलाल शर्मा ने सन 1904 में ‘छत्तीरगढ़ी दानलीला’ नामक खण्डकाव्य की रचना की।
(vi) हिजगा-पारी शब्द में कौन-सा समास है ?
➲ द्वंद्व समास
(vii) रामचन्द्र देशमुख का जन्म किस ग्राम में हुआ था ?
➲ रामचंद्र देशमुख का जन्म छत्तीगढ़ के दुर्ग जिला के ग्राम पिनकापार में 25 अक्टूबर 1916 हुआ था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
AC = BD ( Diagonals bisect each other )
→ OA = y + 4 and OC = 2y - 3 ( given )
→ ( y + 4 ) = ( 2y - 3 )
→ 4 + 3 = 2y - y
→ 7 = y
Therefore , the value of y = 7