VII ICSE
अपठित गद्यांश-
निम्नलिखित गद्यांशको पढ़कर प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखो :-
हर वर्ष विश्व में करोड़ों लोग भूखों मर रहे हैं। उन्हें आवास के अभाव में खुले आसमान के नीचे
चिलचिलाती धूप और सरदी को झेलना पड़ता है। भारत में भी ये समस्याएँ हैं। यहाँ की बढ़ती
जनसंख्या के कारण लोगों को जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ उपलब्ध नहीं हैं। जनसंख्या
वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकारी स्तर पर जो भी कार्यक्रम अपनाए गए हैं, उन्हें जनता
ने अपना कार्यक्रम नहीं माना बल्कि नौकरी मानकर काम किया है। जरूरत यह है कि परिवार
कल्याण के कार्य को सेवा कार्य मानकर किया जाए। साथ ही, इस बात पर विचार किया जाए
कि बढ़ती जनसंख्या के कौन-से प्रमुख कारण हैं और उन्हें कैसे दूर किया जाए। तभी जनसंख्या
नियंत्रण के कार्यक्रम सफल होंगे। बढती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए अपनाए गए कार्यक्रमों
की असफलता के प्रमुख कारण हैं शिक्षा का अभाव, धार्मिक परंपराएँ, सामाजिक अंधविश्वास,
बाल-विवाह और बहु-विवाह। इन कारणों से उत्पन्न बाधाओं को स्पष्ट रूप से समझकर उनका
निराकरण करने पर ही जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण किया जा सकता है।
(क करोड़ों लोगों के भूखों मरने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं?
(ख जनसंख्या नियंत्रण से क्या लाभ होंगे?
(ग जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रमों की असफलता के मुख्य कारण लिखो
(ग गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए-
Attachments:
Answers
Answered by
0
B ) जनसंख्या नियंत्रण की विधिया
शिशु मृत्युदर को कम करना जिससे लोगों का डर (बच्चों के न बचने का) कम हो और वे अनावश्यक बच्चे न पैदा करें।
Answered by
2
Explanation:
Photosynthesis means the process by which plants absorb sunlight in the form of starch and uses it as food .
Similar questions