Hindi, asked by Arnavdixit8b, 14 days ago

VIII.निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये | (5) चिड़ियों के घोसलें पर हमला करने वाली शारकें बहुत लड़ाकू और फुर्तीली थीं |उनका रंग सांवला और पीली-नुकीली चोंचें थी| मैंने अपनी पत्नी से हंसकर कहा, शारकों का रंग इनकी ईर्ष्या के कारण ही सांवला हुआ होगा | चिड़ियाँ का बच्चा घोसलें से निकलकर आँगन में आ गया था और सारी चिड़ियाँ उसको अपने साथ उड़ना सीखा रही थी |उसके पर उड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थे ,उनका शरीर भी ताकतवर था | मुकाबला आदमी को ताकतवर बना ही देता है । हमलावर में तबतक ही हिम्मत होती है जब तक कोई उसका विरोध नहीं करता क्योंकि जुलन करने वाले के पास प्राकृतिक शक्ति नहीं होती | अगले ही पाल एक जोरदार ची-ची की आवाज़ गूंजी और वह बच्चा पूरे जोर से दीवार के उपर से बिजली के तारो को पार करता हुआ विस्तृत आकाश में उड़ गया |



1.प्रस्तुत गद्यांश में संघर्ष किनके बीच हो रहा था ? 2.लेखक की पत्नी ने हँसकर क्या कहा ? 3.प्राकृतिक ,ताकतवर, लड़ाकू ,फुर्तीला शब्दों में प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिये | को 4.मुकाबला बना देता है ,सही शब्द भरकर वाक्य पूरा कीजिये । 5.चिड़िया, आकाश ,शब्दों के दो- दो पर्यायवाची शब्द लिखिए |​

Answers

Answered by KrishnaLila
0

1.प्रस्तुत गद्यांश में संघर्ष चिडियों और शार्को के बीच हो रहा था |

2.लेखक ने पत्नी से हसकर कहा, "शार्को का रंग इनकी ईर्ष्या के कारण ही सावला हुआ होगा" |

3. मूल / प्रत्यय

1) प्राकृती / ईक

2) ताकत / वर

3) लड / आकू

4) फुर्त / इला

4. मुकाबला आदमी को ताकतवर बना देता हैं |

5. 1) चिडियाँ = गौरैया, पंछी

2) आकाश = गगन, अंबर

Hope it helps you.

Mark me brainlist if you can.

|| Radhe Krishna ||

Similar questions