VIII. दिए गए चित्र के आधार पर कोई घटना, अनुभाव लिखिए ।
M
विद्यालय, लड़के, गेंद,
चिड़ियाँ, खेल, खुश, दौड़, झंडा
Answers
Answer:
स्वतंत्र दिवस का दिन था और लड़के एवं लड़कियां खुले मैदान में दौड़ रही थी और खेल रहे थे कुछ ही देर में झंडा लहराने की वक्त आने वाला था और यह झंडा लहराने का विद्यालयों में रखा गया सभी लड़की एवं लड़कियां सारी खुश थे चिड़िया चल रही थी लड़के गेंद से खेल रहे थे और लड़कियां बैडमिंटन खेल रही थी और उन्हें खेलते हुए लगभग 1 से 2 घंटा हो गया वह सारे थक गए और जैसे ही वह सारे आराम करने बैठे उतनी ही देर में अध्यापक और प्रिंसिपल मैडम आई और उन्होंने सभी स्कूल की तरफ से माइक में डांस किया कि लहरा झंडा लहराने का वक्त आ चुका है उसी वक्त उसी क्षण सारे लड़के एवं लड़कियों एक लाइन में खड़ी हो गई और फिर उसके बाद पहले हमारे भारत का जन गण मन क्योंकि रविंद्र नाथ टैगोर ने लिखी थी बंगाली भाषा में वह शुरू हो गया और जैसे ही वह खत्म हुआ उसके बाद का एक रिमाइंडर आने का वक्त आ गया सारे लड़के और लड़कियां बहुत उत्सुकता से झंडा लहराने का इंतजार कर रही थी और वह समय आ गया उसके बाद झंडा लहराया माथे पर कुछ इस तरह हाथ लगाया कि वह एक जय हिंद का निशान बन गया यह थी मेरी कविता अगर आप पसंद आया प्लीज मुझे बताना धन्यवाद