Hindi, asked by anup3220, 1 year ago

vijayadashmi ka mahatva batate Hue Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by AbsorbingMan
9

१२,पार्क अवेन्ये

पुणे  

दिनांक_____

प्रिय मित्र ,

आशा है तुम सही सलामत हो | मित्र कल हमने दशहरा बड़ी धूम धाम से मनाया । इस बार हमने दशहरे में बड़े मज़े किए। इस त्योहार पर तुम्हारी कमी बहुत खली। पिताजी ने हमें वादा भी किया था कि वह हमें दशहरा का उत्सव दिखाने ले जाएँगे। अतः इस बार उन्होंने अपना वादा निभाया और हम परिवार सहित दशहरा देखने गए। पिताजी ने हमारे लिए सीटों आरक्षित करवाई हुई थी। वहाँ बैठकर हमने रावण दहन का आनंद लिया । उसके बाद हमने मेले मैं कई तरह के झूले झूले तथा मिठाइयाँ खाईं। मैंने और रमन ने त्रिशूल तथा धनुष-बाण खरीदें। अमन और श्याम ने गदा खरीदी। हम पूरे मेले के दौरान इन सब से खेलते रहे। हमने खूब मज़ा किया ।  

मित्र यदि तुम भी हमारे साथ होते तो इसका मज़ा कुछ अलग ही होता । आशा है कि तुमने भी बहुत मज़े किये होंगे ।  

मुझे लिख कर बताना ।तुम्हारे चिठ्ठी का इंतज़ार रहे गा।

तुम्हारा मित्र  

चाँद

Similar questions