vikari and avikari shabd with example
Answers
Answered by
166
वह शब्द जो लिंग, वचन, कारक आदि से विकृत हो जाते हैं विकारी शब्द होते हैं।जैसे- मैं→ मुझ→ मुझे→ मेरा, अच्छा→ अच्छे आदि।
वह शब्द जो लिंग, वचन, कारक आदि से कभी विकृत नहीं होते हैं अविकारी शब्द होते हैं।इनको 'अव्यय' भी कहा जाता है।जैसे- वहाँ, जहाँ आदि
वह शब्द जो लिंग, वचन, कारक आदि से कभी विकृत नहीं होते हैं अविकारी शब्द होते हैं।इनको 'अव्यय' भी कहा जाता है।जैसे- वहाँ, जहाँ आदि
Answered by
183
विकारी और अविकारी शब्द के उदाहरण
अविकारी शब्द – ऐसे शब्द जिनके स्वरुप में लिंग, वचन, काल आदि के प्रभाव से कोई विकार नहीं होता अर्थात् कोई परिवर्तन नहीं होता वे अविकारी शब्द कहलाते हैं|
इनको 'अव्यय' भी कहा जाता है।
जैसे- यहाँ, वहाँ, धीरे, तेज, कब, और, तथा, एवं आदि |
- मुझे वहाँ जाना है |
- राधा धीरे बोलती है |
- मोहन तेज चलता है |
विकारी शब्द - ऐसे शब्द जिनके स्वरुप में लिंग, वचन, काल आदि के प्रभाव से कोई विकार होता है और प्रभाव से अपना स्वरूप बदल लेते है , अर्थात् परिवर्तन होता है |
जैसे- मैं→ मुझ→ मुझे→ मेरा, अच्छा→ अच्छे हम, मुझे ,मैंने इत्यादि।
- वो लोग बहुत अच्छे है|
- मैंने काम कर लिया|
Similar questions