Hindi, asked by naveengarg5481, 1 year ago

Vikas ka path par Bharat Astha

Answers

Answered by duragpalsingh
0
प्रत्येक व्यक्ति के  हृदय में अपने देश के लिए विशिष्ट स्थान होता है| कहा भी गया है “जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी|” मुझे गर्व है कि मैं भारतवासी हूँ| जहा का वैदिक धर्म, समुन्नत इतिहास, नैसर्गिक भूगोल और मानवीय मूल्य अभिमान करने योग्य है| कभी-कभी कुछ अवांछित चीजे या घटनाएँ हो जाती है जिससे देश की छवि बिगड़ जाती है| प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वो अति सावधान रहकर अपने देश की छवि को बनाये रखे|

  सर्वप्रथम हम ये चर्चा करेंगे कि ऐसी कौनसी बातें है जो भारत की छवि को धूमिल करती है| मेरे विचार में सर्वप्रथम यहाँ स्वच्छता का अभाव है| जब पर्यटक आते हैं तो वो ये महसूस करते है कि यहाँ सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं है| अन्य समस्याओं में चोरी, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएँ| यहाँ अशिक्षा, बालश्रम, भ्रष्टाचार और पर्यावरण को हानि पहुचाना भी मुख्य मुद्दे है| अब एक शिक्षित भारतवासी होने के नाते ये मेरा  संकल्प है कि मैं स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनूंगा| हमेशा कचरापात्र का प्रयोग करूंगा| सार्वजनिक स्थानों को भी निजी स्थान की तरह प्रयोग करूंगा| जहा कहीं भी किसी को  कचरा फैलाते हुए देखूंगा उन्हें कचरापात्र प्रयोग करने की सलाह दूंगा| मेरा अगला कदम होगा पर्यावरण की सुरक्षा| मैं वृक्षारोपण करूंगा और उनकी देखभाल करूंगा| मैं प्राकृतिक संसाधनों का समुचित सम्मान करूंगा; उन्हें बर्बाद नहीं करूंगा| मैं कहीं भी खुला नल दिखाई देने पर उसे बंद करके पानी की बर्बादी रोकूंगा| मैं ज्यादा से ज्यादा सायकिल का प्रयोग करूंगा| मैं अपना लाइसेंस न बनने से पूर्व वाहन नहीं चलाऊंगा| मेरा अगला योगदान होगा अपने मताधिकार का सही प्रयोग| १८ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मैं अपना मताधिकार कार्ड बनवाऊंगा| किसी प्रलोभन में आये बिना मैं सही प्रत्याशी को वोट दूंगा| मैं लोकतंत्र में अपनी आस्था रखूंगा| मैं बाल शिक्षा का कट्टर समर्थन करता हूँ और बाल श्रम का कट्टर विरोध| मैं आस-पास सबको शिक्षा का महत्व समझाऊंगा और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करूंगा|  जब मैं स्वयं पूर्ण शिक्षित हो जाऊंगा तो निर्धन विद्यार्थियों को मुफ्त में कोचिंग दूंगा| मैं उनकी आवश्यकतानुसार आर्थिक सहायता भी करूंगा| मैं कभी भी भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करूंगा| जो भी भ्रष्टाचार करेंगे, उनके विरूद्ध शिकायत करूंगा| एक जागरूक नागरिक बनकर कालाबाजारी की रोकथाम करूंगा| अपने स्वार्थ के लिए किसी अन्य को नुकसान नहीं पंहुचाउंगा| आवश्यकता पड़ने पर मैं रक्तदान करूंगा| विद्यादान व रक्तदान को सर्वोत्तम माना गया है| भारत भूमि त्याग और तपस्या के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है|

   इस प्रकार निष्कर्षत : ये कहा जा सकता है कि अगर संकल्प दृढ हो तो परिणति अवश्य होती है| अपने देश की छवि को निखारने व उच्चतम स्तर पर पहुचानें के लिए मैं यथाशक्य अपने संकल्पों को कार्यान्वित करूंगा| स्वयं को साध लेना ही अन्यजनों के लिए आदर्श उदाहरण है अत: मैं भारत की छवि सुधारने में अपना महती योगदान करूंगा|


Answered by TANU81
0
Hi friend ✨✨✨✨

देश का नाम सुनते ही मेरा मन करता है कि क्यो न मैं देश को इतना सुंदर व अच्छा बना दू की जितने बाकी देश है सब के जुबान पर हमारे देश का नाम सबसे पहले आये।।अब मैं इस पर गौर डालूंगी की मेरा देश कैसे अच्छा बनाया जाए।
मेरा एक योगदान है जो कि मैं हमेशा सच मे करती ही हमारे सोसाइटी मैं एक संगठन है जिसमे सब स्वछता अभियान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते है।।उस मैं मेरा भी कुछ योगदान है।।मैं समझती हूं कि मेरे देश के लिए यह योगदान सबसे बड़ा है।।क्योंकि अगर हमारा देश स्वच्छ रहेगा ,तो उससे उसकी छवि जरूर बढ़ेगी।।।
मैं कुछ बाते बताना कहती जिसे हमारे भारत का छवि बड़ सकता है।

●●योवा पीढ़ी को इस पर ज्यादा ध्यान देने चाहिए पर इस सब को फब ,ट्विटर यह चलने से फुलसत ही नही ,,,देश पीकर वह क्या ध्यान देगे।।मैं सबसे अनुरोध ककरती ह् कोई अभियान में हिस्सा ले भारत के छवि को सुधारने के लिए। ।।

●●हम सबको उन सब कानून का पालन करना चाहिए जो कि मोदी जी के द्वारा बनिये गई है।।।।

●●ट्री लगाओ रोड के साथ क्योकि सबसे ज़्यादा रोड के आस पास ही असुद्ध हवा का बास होता है।इन कार ,बसों से ।।।

●●2016 मैं मोदी जी ने स्कूल, कॉलेजेस ,मैं अपना भाषण सुनाया था पर कौन ध्यान देता उस पर।।।पर जिसने उसपर ध्यान दिया होगा ,,उस से कुछ तक हुआ ही होगा अच्छा हमारी देश।।।

◆◆मैं हर दिन जब भी मोदी जी का मन की बात टेलीविज़न पर आता है ।।।मैं वह रोजाना देखती हूं।क्योंकि मोदी जी उस मैं ऐसी बातें जिससे हमारे देश की छवि बहुत अच्छी होगी।।।

हम सब को देश के छवि का ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि एक लोग से इसमे कोई सफलता नही मिलेगी।।।।

सब कहो हिस्सा लोगे न आप सब।।⛎⛎⛎⛎⛎

Hope it is helpful. ... .

TaNu..

Sorry any mistake....✨✨✨
Similar questions