Vill Class
Hindi - Il Language Common Notes Part - 1
5. निम्नलिखित कहानी को पढ़कर कहानी के आधार पर पाँच प्रश्न बनाइए।
अनाज के एक गोदाम में एक चींटी इधर-उधर घूम रही थी । प्यास के मारे उसका बुरा हाल था।
उसे लग रहा था कि वह पानी न मिलने के कारण मर जाएगी। तभी एक बूंद उसके ऊपर गिरी और
उसकी जान बच गई । चींटी ने ऊपर देखा । असल में यह बूंद पानी की नहीं थी । बल्कि यह एक लड़क
का आँसू था, जिसने चींटी की जान बचाई थी। चींटी ने देखा वह लड़की बहुत दुखी थी । उसके आग
अनाज का एक ढेर पड़ा हुआ था। उसमें गेहूँ और चावल के दाने मिले हुए थे । वह लड़की गेहूँ और चावल
के दानों को अलग कर रही थी और रोती जा रही थी । वह रोते-रोते कह रही थी -
_ 'मेरी ही गलती से ये दोनों अनाज आपस में मिल गए हैं । कल तक मैंने ये दोनों अनाज अलग
नहीं किए तो मेरा मालिक मुझे बहुत मारेगा । हे भगवान, मैं क्या करूँ ? अगर मैं सारी रात भी काम
करूँ, तब भी कल तक ये दाने अलग नहीं कर पाऊँगा ।' चींटी ने उसकी बात सुनी । उसने तुरंत सब
साथियों को बुला लिया। देखते-ही-देखते वहाँ हज़ारों चींटियाँ आ गई । आधी चींटियाँ गेहूँ के दाने ले
जा रही थीं और आधी चींटियाँ चावल के दाने उठा रही थीं। उन्होंने गेहूँ और चावल के दो ढेर बनाने
शुरू कर दिए।
चींटियों और वह लड़की ने मिलकर बहुत मेहनत से काम किया। अगले दिन सुबह जब गोदाम की
मालिक वहाँ आया तो लड़की का काम पूरा हो चुका था । उसने लड़की को माफ़ कर दिया । इस तरह
आँस की एक बूंद ने चींटी और उस लड़की दोनों की जान बचाई ।
Answers
Answered by
0
Explanation:
Chinti Ko Pani Na milane Ke Karan Chite kya sochne Lagi ? लड़की क्यों रो रही थी ?लड़की क्या सोच रही थी ? लड़की के मालिक ने क्या किया ? इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
Answered by
0
Answer:
hope you like my questions
Attachments:
Similar questions