Hindi, asked by Maneesh5022, 9 months ago

Virat Kohli essay in Hindi

Answers

Answered by mugdha10
8

Short essay on Virat Kohli (200 words)

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान खिलाड़ी है। उनका जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेमजी कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है। उनका एक भाई और एक बड़ी बहन भी है। उन्होंने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की है। वह अपने स्कूल को समय में अलग अलग स्तर पर क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते थे। 2008 में उन्होंने 19 वर्ष से कम उमर की बच्चों में भारत के लिए विश्व कप हासिल किया था। 2011 से उन्होंने टैस्ट क्रिकेट मैच की शुरूआत की थी। अभी वह भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान है।

विराट कोहली ने 2017 में हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विवाह कर लिया। विराट 2014 और 2016 में दो बार मैन ऑफ दी टूर्नामेंट जीत चुके हैं। 2008 से वह घरेलू टीमों में दिल्ली का प्रतिनिध्व करते हैं। उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की उपलब्धियों के सम्मान में अर्जुन पुरूस्कार दिया गया है। उन्हें पद्माश्री से भी सम्मानित किया गया है। विराट कोहली दाईंने हाथ से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। वह अंधविश्वास में मानते हैं। वह खेलते वक्त अपने हाथ पर काला धागा बाँधकर रखते हैं और कड़ा भी पहनते हैं।

Mark me brainliest!✌✔✔

Answered by dabhekarravindra311
2

Answer:

This is your answer

Hope it helps you

please mark me as brainlist

Attachments:
Similar questions